दमुहां जनसंहार की 36वीं वरसी पर शहीदों के स्मारक पर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि की गई अर्पित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद 11 अगस्त 2024 दमुहां जनसंहार की 36वीं वरसी पर शहीदों के स्मारक के समक्ष, उन्हें श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संकल्प सभा के साथ संपन्न किया गया| मौके पर उक्त घटनाओं से जुड़े मुख्यमंत्री को कूड़ेदान में दफन करने वाले जन कविऔर माले के वरिष्ठ नेता तथा विश्व गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने वाले शहीद कामरेड वीरेंद्र विद्रोही के कृतीत्व को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई|
ज्ञातत्व हो की अरवल जनसंहार के बाद नोनही नगवां जनसंहार के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद जिसने संकल्प लिया था कि आगे और जनसंहार नहीं होगी |परंतु इसी मुख्यमंत्री के कार्यकाल में शराब की भट्टी का विरोध करने तथा हरेराम गिरोह के आतंक को चुनौती देने वाले दमुहां खगड़ी के माले के समर्पित जनता को हरे राम गिरोह ने एक साथ 11 लोगों को 11 अगस्त 1988 को मौत के घाट उतार दिया| इन 11 लोगों में सभी के सभी महादलित परिवार के लोग थे| जिनकी उम्र 2वर्ष से लेकर अधिकतम 55 वर्ष के लोग थे| शहीद लोगों में चरित्र दास, बृजकिशोर कुमार, संजय कुमार, उमेश कुमार, शंकर कुमार, रंजीत कुमार, रामवृक्ष मोची, पलक मांझी, भोला मांझी, रुखी मांझी तथा रामकुमार थे|
भागवत झा आजाद ने तथा उनकी व्यवस्था ने न तो दारू की भट्टीयां रोक सका ,ना तो गिरोह की गिरोह बंदी रोक सका और ना उनकी व्यवस्था को जनसंहार को रोक सका| मुख्यमंत्री के जो दिल काला था उनके चेहरे को भी उजागर करना जरूरी था| वीरेंद्र विद्रोही ने यही काम किया |दमुहां खगड़ी में ही मुख्यमंत्री के जेड़ सुरक्षा के बीच में ही वीरेंद्र विद्रोही ने उनके चेहरे पर कालिख पोत कर इतिहास के कूड़ेदान में दफन कर दिया| वीरेंद्र विद्रोही जेल जरूर गए लेकिन शासक वर्ग के सामने कभी भी माफी नाम के लिए कभी पत्र नहीं दिए और इन्हें बिना शर्त 1 वर्षों से अधिक दिनों के बाद रिहा कर दिया गया
|आज हम उन सभी शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि पुष्पांजलि व झंडोतोलन इस नारे के साथ किया कि
“जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीदों तेरा नाम रहेगा “
“शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे “
इस संकल्प सभा की अध्यक्षता कंचन देवी वर्तमान सरपंच ने किया झंडो तोलन यदु दास किया पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि संकल्प सभा में भाकपा माले के जिला सचिव रामाधार सिंह प्रखंड कमेटी सदस्य व पूर्व मुखिया पहलाद विश्वकर्मा उर्फ मिट्ठू विश्वकर्मा लोकल कमेटी सदस्य ,दशरथ यादव, बच्चू दास, नन्हे विश्वकर्मा राम सिहासन दास गजेंद्र प्रसाद गरीबन दास शांति देवी रामाशीष प्रसाद अशोक प्रियदर्शी व गांव के सैकड़ो लोग संकल्प सभा में उपस्थित थे|

Leave a Comment

और पढ़ें