रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!
आरा में आज खेलने के दौरान डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई है मामला नगर थाना क्षेत्र के मझौआ बांध से सटे नदी में गंगा के पानी आने से अपने उफान पर है ।वही आज मझौआ में क्रिकेट खेलने के दौरान 3 बच्चे नदी में जा गिरे और डूब गए।नदी में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई।वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तीनों डूबे बच्चों को नदी से निकालकर सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है।घटना के बाद मृत बच्चों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है वही पुलिस मृत बच्चों का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कर रही है।मृत तीनो बच्चों में 1.अनिकेश कुमार 20 वर्ष पिता बासुकीनाथ पांडे पता- मूल रूप से पीपरपाती गाँव के निवासी हैं और वर्तमान में मझौवा देवनगर में रहते हैं । 2.शुभम कुमार वर्ष 15 पिता समेन्द्र सिंह पता गांव- गंगहर देवनगर मझौवा के निवासी हैं। 3. अतुल कुमार शुक्ला 18 वर्षीय मझौआ गाँव के निवासी हैं।फिलहाल सभी मृत युवकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
बाईट/-डॉ अनीश(चिकित्सक आरा सदर अस्पताल)
बाईट/-मुकेश कुमार सिंह(स्थानीय)