भारत नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित दवा के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन एसएसबी कैम्प के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर साइकिल से लेकर जा रहे प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का पहचान नेपाल के धनुष जिला अंतर्गत देवदीहा गांव का रामगुलाम यादव के रूप में बताया जा रहा है। एसएसबी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा स्तंभ संख्या 284/35 से 200 मीटर दूर भारतीय क्षेत्र में कार्रवाई की गई। ये कार्रवाई पिपरौन एसएसबी कैंप के जवान मुख्य आरक्षी मुरारी पासवान सहित अन्य जवानों के नेतृत्व में की गई। वही गिरफ्तार युवक को अग्रिम कार्रवाई हेतु एस एस बी द्वारा हरलाखी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस बाबत हरलाखी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया गिरफ्तार दवा तस्कर को न्याय हिरासत में भेज दिया गया है। न्यायालय के आदेश से युवक को जेल भेज दिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें