मोबाइल चोरी करते सीसीटीवी में घटना हुआ कैद, थाने में दर्ज कराया शिकायत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अरविंद कुमार!


मोबाइल मालिक ने थाने में दिया आवेदन।

समस्तीपुर/खानपुर थानाक्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत के मधुटोल गांव निवासी अभिषेक कुमार आदित्य ने एक लिखित आवेदन खानपुर थाना में दिया है,जिसमें उन्होंने बताया है,कि रात्रि के समय में हम दरवाजे पर सोए हुए थे,जब सुबह में उठा तो देखा कि मेरा मोबाइल गायब है।अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन मोबाइल का कहीं अता पता नहीं चल सका।जिसके बाद मैने अपने दरवाजे पर लगा सीसीटीवी को खंगाला तो देखा कि सुबह के करीब 4,15 मिनट पर कई युवक मेरे घर के सामने सड़क पर चक्कर लगा रहा है।वहीं उसमें से एक युवक दरवाजे की ओर बढ़ते हुए सोए हुए आदमी के सिराहने के पास पहुंचता है,जहां सबसे पहले अभिषेक कुमार का मोबाइल उठाता है।बारी बारी सभी का सिराहना चेक करता है। उसके बाद वह वहां से निकलते हुए पुनः सड़क पर आकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ जाता है। जिस सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड युवक का पहचान किया गया,तो युवक मधुटोल गांव के हीं रहने बाला महेश्वर दास का पुत्र राहुल कुमार के रूप में होती है। जिस सीसीटीवी फुटेज को भी खानपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। अभिषेक कुमार के पिता पंकज कुमार महतो ने बताया कि जिस युवक का वीडियो फुटेज जारी हुआ है वह अब तक कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उन्होंने बताया कि गांव के हीं आधा दर्जन युवक संगठन बनाकर मोटरसाइकिल,साइकिल, मोबाइल सहित अन्य चीजों की चोरी करता है एवं चोरी की गई सामानों को कम दाम में बेच पैसे की उगाही कर नशीले पे पदार्थ खरीदने में करता है। उन्होंने बताया कि पुलिस अगर उक्त लड़के को अपने गिरफ्त में लेती है तो कई मामले का खुलासा हो सकता है। इस बाबत जब अपर थाना अध्यक्ष से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है आवेदन के आलोक में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें