एसएस, एसटी के लिए क्रीमी लेयर का डिसीजन सही – संजय झा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

आरक्षण के मुद्दे पर मचे घमासान के बीच जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का बड़ा बयान सामने आया है…..

सांसद संजय झा ने कहा बिहार मे नीतीश कुमार ने सब कैटिग्रेनशन का काम 2007 किया था।खास करके जो महादलित मिशन बना था उन लोगों के लिए उन लोगों के लिए किया गया और जो भी डिसीजन है क्रीमी लेयर का सही है।आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया को बेल मिलने पर कहा कि मैटर कोर्ट में है कोर्ट ने उनको फ्री नही नहीं किया केस चल ही रहा है।वफ बोर्ड के मामले पर कहा
कमेटी बन गई है जेपीसी बन गई है और जिनको जो बात रखना है जेपीसी के सामने इस विषय पर बात रख सकते हैं।

बाइट जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा…

Leave a Comment

और पढ़ें