जलजमाव से त्राहि त्राहि करता स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

: यूं तो मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के श्रेणी में आ चुका है, और कई वर्षो से इस पर काम भी किया जा रहा है, बारिश पूर्व नगर निगम तैयारियों की ढोल भी पिटती है लेकिन बारिश आते ही सचाई निकलकर सामने आ जाती है. हल्की बारिश से शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, राहगीर और स्थानीय लोगो को काफी समस्याएं उठानी परती है, क्योंकि उतर बिहार का अघोषित राजधानी मुजफ्फरपुर को कहा जाता है और यहां हर दिन अलग अलग जिलों से कई लोग व्यवपार और निजी कामों से आते है लेकिन बारिश होते ही जब शहर जलमग्न हो जाता है तो जरा सोचिए ये कैसी स्मार्ट सिटी. स्मार्ट सिटी का कार्य कई वर्षो से चल रहा है लेकिन अब तक पूर्ण नही है, जिस वजह से जगह जगह गद्दे खोदकर काम किया जा रहा है ऐसे में जलजमाव होने से खतरा भी बढ़ने की आशंका रहती है.

बाइट:- लखींद्र भगत, आमजन

Leave a Comment

और पढ़ें