खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से किसान हुआ जख्मी,इलाज के क्रम में मौत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- न्यूज़ डेस्क!

खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से किसान हुआ जख्मी।इलाज के क्रम में हुई मौत।थरथरी थाना क्षेत्र के गवसपुर की घटना।ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

नालंदा -थरथरी थाना क्षेत्र इलाके के अदलचक गांव में खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत हो गई। दरअसल कमलेश पासवान अपनी खेत की जुताई करने के बाद वह दूसरी खेतों की जुताई के लिए अपनी ट्रैक्टर को ले जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसके अंदर दबने से किसान कमलेश पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि रास्ते में ही किसान कमलेश पासवान की मौत हो चुकी थी। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बाइट।परिजन

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Leave a Comment

और पढ़ें