रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना के द्वारा विभिन्न कांडों में जब्त देशी शराब 763 लीटर एवं विदेशी शराब.761.200 लीटर को प्रखंड कार्यालय परिसर के पिछे अंचलाधिकारी पूजा कुमारी की मौजूदगी में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा विनष्टीकरण कराया गया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बासोपट्टी थाना में दर्ज 9 कांडों में जब्त देसी और विदेशी शराब को नष्ट किया गया। जिसमें 763 लीटर देसी एवं 761.200 लीटर विदेशी शराब है। मालूम हो कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है फिर भी शराब बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन शराब तस्कर शराब ले जाने की जुगाड़ में लगे रहते हैं। जो आए दिन पुलिस के हत्थे भी चढ़ जा रहा हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शराब तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ताकि बिहार में शराबबंदी सफल रहे। मौके पर अंचलाधिकारी पूजा कुमारी, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मालखाना इंचार्ज एस आई मधु कुमार सिंह,एस आई कंचन कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इन सभी के मौजूदगी में जे सी बी के सहयोग से गढ़ा खोद कर जब्त देशी एवं विदेशी शराब को विनष्ट करने के बाद मीट्टी से खोदे गए गढ़े को ढंक दिया गया।