ERV 112 डायल रिस्पॉन्स मामले में सहरसा पूरे बिहार में रहा दूसरे स्थान पर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार

ERV 112 डायल रिस्पॉन्स मामले में सहरसा पूरे बिहार में रहा दूसरे स्थान पर। यातायात डीएसपी प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

एंकर :- सहरसा में आज सदर थाना में यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार प्रेस वार्ता किया।प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की आज अपार हर्ष हो रहा है की सहरसा जिला ERV जो डायल 112 है उसके एवरेज रिस्पॉन्स टाइम में लगातार पूरे बिहार में दूसरे स्थान पर चल रहा है।आज का रिपोर्ट देखें तो 8 मिनट 22 सेकंड में किसी भी घटना को औसतन हमलोग पूरा कर रहे हैं।जो अपने आप में एक अच्छी बात है और एक रिकॉर्ड भी है।पहले हमलोग थोड़ा सा पीछे चल रहे थे सभी ERV के कर्मी अच्छा काम कर रहे हैं और अभी हमलोग दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।उसके बाद जनवरी माह से अगस्त 7 तक 16931 मामले का निष्पादन किया गया।जिसमें जनवरी महीने में 1747,फरवरी महीने में 1729,मार्च महीने में 1997,अप्रैल महीने में 2106,मई महीने में 2336,जून महीने में 3065,जुलाई महीने में 3240,अगस्त महीने में 711।ये लगातार जो बृद्धि देख रहे हैं इससे लगता है की पब्लिक के बीच डायल 112 की जागरूकता बढ़ी है। शिकायत के लिए 112 को लोग खोज रहे हैं।लोग जो समस्या में रहते हैं तो 112 को पहली प्राथमिकता दे रहे हैं।
उन्होंने ये भी बताया कि सबसे अच्छी बात है 10 मिनट के अंदर में जुलाई महीने में कुल 58 लोगों की जान बचाई गयी हैERV के द्वारा।और उसमें ज्यादातर मामले एक्सीडेंट का है या इमरजेंसी में किसीको मेडिकल की जरूरत है जिसको तत्काल में अस्पताल पहुंचाया गया है।

BYTE :- यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार।

Leave a Comment

और पढ़ें