वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर साजिशन भ्रम फैला रहा विपक्ष – मंत्री सुमित कुमार सिंह!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – अमित कुमार!

बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह का बयान

वक्फ बोर्ड बिल नियम में बदलाव के बाद विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवाल की साजिश के तहत किया गया है पर सुमित सिंह ने कहा

कोई बदलाव अभी हुआ नहीं है अभी इस पर विचार हो रहा है

हमारे शीर्ष नेतृत्व नीतीश कुमार अलसंखायक कल्याण मंत्री जमा खान यह सब बैठकर तय कर रहे हैं

बेहतर होगा उसके लिए सोच रहा है कोई बदलाव के लिए नहीं सोच रहे हैं जिससे किसी को हानि हो वैसा कोई काम नहीं होने वाला है

विपक्ष का काम है एजेंडा बनाना ,विपक्ष का आदत है अच्छा कम करने पर उसको गलत बताना

विपक्ष की बातों पर क्यों जाना ,आज तक बिहार में कोई भी कार्य नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है सारे कार्य सराहनीय हैं

मुझे पूर्ण विश्वास है यह भी उनका जो उनका आगे का फैसला होगा सराहनीय होगा

हम लोग किसी की बातों पर नहीं जाएंगे हम लोग अपने नेता के बातों पर जाएंगे

हमारे नेता का निर्णय बिहार के हित के लिए होता है बिहार वासियों के हित के लिए होता है

,,,,,,,,,,,,,,,,,,

बांग्लादेश में हिंदू को टारगेट करने पर कहा

इस तरह से किसी को टारगेट करना कहीं से उचित नहीं है

हमारी सरकार भी लगी हुई है और उनका दायित्व है कि उन लोगों को किसी तरह से सुरक्षित निकाला जाए

इस तरह की घटना कहीं भी होती है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है

,,,,,,,,,,,,,,,

तेजस्वी यादव के आभार यात्रा पर सुमित सिंह ने कहा

पहले निकलने तो दीजिए कार्यक्रम तय हो लोकसभा के बाद तो हम लोगों को नजर भी नहीं आए है

,,,,,,,,,,,,,

विपक्ष के द्वारा लगाए गए आरोप की सरकार अपराधी को संरक्षण दे रही है पर कहा

किस अपराधी को संरक्षित किया गया है अगर इस तरह का आरोप लगाते हैं तो अपराधी का नाम भी लेना चाहिए

,,,,,,,,,,,,,,

ईडी के छमरी के दौरान लालू यादव के करीबी के पास 113 करोड़ मिलने पर कहा

ईडी को जहां से भी सूचना मिलने है अपने सूत्र के अनुसार काम करता है

उन्हें पता चलेगा कि आपके यहां अधिक धनराशि रखी हुई है तो आपके यहां भी छापा पड़ सकता है

Leave a Comment

और पढ़ें