रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
किसान मजदूर विरोधी है मोदी सरकार – मनोज
मधुबनी जिला मुख्यालय पर अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर विभिन्न मजदूर संगठनों द्वारा रेलवे स्टेशन से प्रतिरोध मार्च निकल कर मुख्य सड़क पर जोरदार नारेबाजी करते हुए पोस्ट आफिस, थाना चौक से सैकड़ों की संख्या में आंदोलन कारी समाहरणालय धरना स्थल पर पहुंच कर मार्च सभा में तब्दील हो गया। आंदोलनकारी स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट के मुताबिक फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने, मधुबनी जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करने, किसानों को मुफ्त बिजली , अनुदानित दर पर खाद्य,बीज देने, सिंचाई की मुफ्त व्यवस्था करने,फसल बीमा योजना लागू करने, किसानों को ऋण माफ करने, भूमिहीन परिवारों को आवासीय पर्चा देने, जिले के सभी प्रखंडों में अनाज गोदाम, शीतगृह का निर्माण करने, लौकहा थाना कांड संख्या 131/24, भेजा थाना काण्ड संख्या 62/24 एवं बासोपट्टी थाना काण्ड संख्या 116/24 के सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने,ओटो स्टेन्ड निर्माण करने, ओटो चालक को प्रताड़ित करने एवं ओटों चालक से अवैध राशि उगाही पर रोक लगाने, कलुआही प्रखंड के लोहा पंचायत में केवटा, शुभंकर पुर शाखा नहर को चालू करने, भारतीय न्याय संहिनता सहित बु एन एन एस, बी एस ए कानून वापस लिए जाने, सरकार के विभागों में तमाम रिक्त पदों पर बहाली किए जाने , बेरोजगारो को 10000 रुपए भत्ता दिए जाने, जयनगर एवं फुलपरास अनुमंडल में सिविल कोर्ट चालू किए जाने, मधुबनी के बंद सभी उद्योगों को चालू करने की जोरदार मांग किया। राम जी यादव के अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव मनोज कुमार यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार किसान मजदूर विरोधी है, बड़े पूंजीपतियों के पक्ष में काम करती हैं। सभा को किसान सभा के राम जी यादव, सत्यनारायण यादव, विहार खेत मजदूर नेता रामनारायण यादव, राम नरेश यादव, गणपति झा,प्रभात कुमार,शशिभूषण प्रसाद, राम-लखन यादव, दिलीप झा, शशि सहलैता, उमेश घोष, उपेन्द्र यादव, राणा प्रताप सिंह,उमेश राय सोनधारी यादव, परमेश्वरी देवी,लखीया, लक्ष्मी पासवान,ओटो चालक संघ के मनोज कुमार महतो,इन्दु यादव,भागिरथ झा,हिरा पासवान, सुरेश मंडल,अनील राय,पिताम्बर राय,रेखा देवी, पुरनी देवी गरीबन राम, विजय पासवान, बिन्दु यादव, नीतीश शास्त्री सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।