रिपोर्ट अनमोल कुमार
1 पीएम मोदी ने ‘X’ पर बदली प्रोफाइल फोटो,लोगों से की हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील
2 चुनाव आयुक्त बोले: जम्मू-कश्मीर में चुनाव जल्द,अंदरूनी ताकतें चुनाव प्रभावित नहीं कर सकतीं,विभाजनकारी लोगों को उचित जवाब देंगे
3 आपकी टोन स्वीकार नहीं…राज्यसभा में जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस
4 जया बच्चन ने कहा:वो बुद्धिहीन जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं,वो कहते हैं कि आप होंगी सेलिब्रिटी,हम परवाह नहीं करते;मत कीजिए परवाह,मैं सेलिब्रिटी नहीं,राज्यसभा सदस्य की हैसियत से यहां हूं…अब आगे हमारे विपक्ष के नेता जो कहेंगे,हम वही करेंगे
5 माफी मांगें सभापति,हम स्कूल के बच्चे नहीं,राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के रवैये पर आग बबूला हुईं जया बच्चन
6 राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह सदन सिर्फ एक इमारत नहीं है,यह लोकतंत्र का पवित्र मंदिर है;मैं छह बार लोकसभा और छह बार विधानसभा का सदस्य रहा हूं,लेकिन मैंने कभी भी विपक्ष का इस तरह की असंसदीय व्यवहार नहीं देखा,यह न सिर्फ आसन का अपमान है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों,संविधान का भी अपमान है
7 मनीष सिसोदिया को 17 महीने बाद CBI-ED केस में बेल,सुप्रीम कोर्ट ने कहा:जमानत नियम और जेल अपवाद;आज तिहाड़ से बाहर आ सकते हैं
8 बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए भारत का बड़ा कदम,अमित शाह ने बनाई कमेटी
9 ओडिशा में देश का पहला अनाज ATM शुरू,5 मिनट में 50 किलो अनाज बांट सकता है;इसमें हर राज्य का राशन कार्ड काम करेगा
10 सेंसेक्स 819 अंक की तेजी के साथ 79,705 पर बंद,निफ्टी में भी 250 अंक की बढ़त रही,आयशर मोटर्स टॉप गेनर रहा
11 ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में 20% की तेजी,76 रुपए पर फ्लैट लिस्टिंग हुई,अब 91 रुपए पर शेयर बंद हुआ
12 हम वर्ल्ड वॉर के करीब,हैंडल नहीं कर पाएंगी;डोनाल्ड ट्रंप का कमला हैरिस पर बड़ा हमला
13 USA:पोल सर्वेक्षण में डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकलीं कमला हैरिस,लगातार बढ़ रही लोकप्रियता
14 देश का मानसून ट्रैकर, UP-बिहार में गंगा उफान पर,वाराणसी में घाट किनारे 500 मंदिर डूबे;आज 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
15 ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे अमन सहरावत,मुकाबला रात 9:45 बजे;विमेंस भारतीय टीम 4x400m रिले फाइनल में जगह बनाने से चूकी
16 बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो,मोहम्मद युनुस को बधाई देते हुए बोले पीएम मोदी
17 बांग्लादेश में फंसे 17 भारतीय कामगार सकुशल स्वदेश वापस लाए गए,BSF ने दी जानकारी
18 Bangladesh में भारत का सख्त एक्शन, सभी भारतीय वीजा केंद्र अनिश्चित काल के लिए किए बंद
19 जैसलमेर में आसमान से गिरी वस्तु,हुआ तेज धमाका,इलाके में दहशत का माहौल
20 RBI का बड़ा फैसला, UPI टैक्स पेमेंट लिमिट 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की
21 लोकसभा में अटका वक्फ बिल,अब JPC को भेजा जाएगा विधेयक; स्पीकर का बढ़ गया काम
22 इन लोगों ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया;कांग्रेस पर भड़क गईं विनेश फोगाट की बहन
23 मुंबई के कॉलेज में हिजाब बैन पर SC में सुनवाई,बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा था,यह छात्रों के मौलिक अधिकार का उल्लंघन नहीं
24अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP की 132 सदस्यीय समिति का ऐलान;तीन बार के सांसद जुगल किशोर शर्मा इसके अध्यक्ष
25 बिहार में घुस रहे 1000 बांग्लादेशियों को BSF ने रोका,किशनगंज बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने वापस लौटाया;भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया
26 दिल्ली कोचिंग हादसे की मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट सामने आईबेसमेंट का गलत इस्तेमाल किया गया,MCD और फायर डिपार्टमेंट ने यह बात छिपाई
27 वायनाड लैंडस्लाइड में 138 लोग अब भी लापता:10वें दिन रेस्क्यू जारी;PM मोदी 10 अगस्त को पीड़ितों से मिलेंगे;राहुल-प्रियंका मिल चुके
28 Caller Name:जल्द दिखने लगेगा मोबाइल पर कॉल करने वाले का नाम, मंत्री बोले:सुविधा के लिए उठाए जा रहे आवश्यक कदम
29 Paris Olympics: नीरज उत्कृष्टता का साकार रूप हैं,प्रधानमंत्री मोदी ने चोपड़ा को रजत पदक जीतने पर दी बधाई
30 Bangladesh Unrest:7200 से अधिक छात्र भारत लौटे,केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में दिया जवाब
31 Neeraj Chopra Highlights:टोक्यो से ज्यादा दूर भाला फेंका,फिर भी नीरज के हाथ आया रजत पदक;नदीम ने जीता स्वर्ण
32 भारतीय हॉकी टीम के लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई,बोले:पीढ़ियां याद रखेंगी ये उपलब्धियां
33 Paris Olympics: अमन सहरावत ने अल्बानिया के पहलवान को 12-0 से हराया,सेमीफाइनल में पहुंचे
34 पेरिस ओलिंपिक: नीरज ने भारत को पहला सिल्वर दिलाया,हॉकी में ब्रॉन्ज;वक्फ संशोधन विधेयक JPC को भेजा गया
35 आजादी के बाद एथलेटिक्स में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज,भाला फेंक में जीता रजत
36 भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरा ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीता,स्पेन को 2-1 से हराया,दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत के; गोलकीपर श्रीजेश जीत के साथ रिटायर
37 मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने,13 सदस्यों ने शपथ ली,इनमें हसीना को सत्ता से बाहर करने वाले 2 छात्र भी
38 पीएम मोदी ने गुरुवार को नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है,पीएम ने बांग्लादेश में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद जताई
39 भारत हमारे दोनों देशों की जनता की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है,पीएम मोदी ने कहा कि हम बांग्लादेश में जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल होने,हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की उम्मीद करते हैं
40 वक्फ संशोधन बिल संयुक्त संसदीय समिति को भेजा,कांग्रेस समेत 9 पार्टियां विरोध में;रिजिजू बोले:कई विपक्षी सांसद सपोर्ट में, दबाव में बोल नहीं रहे




