प्रेम प्रसंग में युवती ने उफ़नती नदी में लगाया छलांग, शव की तलाश जारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर – राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षैत्र में एक 18 वर्षीय प्रेमिका ने अपने प्रेमी अभिजीत नाम के युवक के प्यार में इस कदर दिवानी थी कि अपने प्रेमी को पाने में असफल होने पर प्रेम दिवानी लड़की ने पुल से नदी के तेज धारा में लगायी छलांग। 24 घण्टे के बाद भी शव बरामद नहीं हो पाया है। घटना बिस्फी थाना क्षेत्र के बलहा घाट स्थित धौंस नदी की है। जहां शनिवार की रात युवती ने नदी की उफनती पानी में छलांग लगा दी। लड़की के संबंध में बताया जा रहा है कि वे बिस्फी थाना क्षेत्र के धजवा गांव की है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। नदी में छलांग लगाने से पूर्व पुल के रैलिंग पर वह अपना सुसाईड नोट के साथ एक मोबाईल भी छोड़ दी थी।सुसाइड नोट में उसने प्रेम-प्रसंग से जुड़े अपनी पूरी व्यथा के साथ आई-लव-यू अभिजीत लिखी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम लड़की पुल के पास आई और कुछ देर पुल के रैलिंग पर चुप-चाप बैठी रही।जिसे वहां के लोगो ने भी देखा।लोगो ने उसे लड़की समझ कुछ भी पूछताछ करना उचित नही समझा। वे अकेले काफी देर तक पुल के रैलिंग पर गुम सुम बैठी रही। जैसे ही साम की कालिमा छाया और अंधेरा हुआ तो लड़की रैलिंग से एकबारगी नदी के बहरहे धारा में छलांग लगा दी और बहते पानी में समा गई। लोगो को जब तक इस बांकिया को समझ आती ये सब हो चुका था। लोगों ने पुलिस और युवती के परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर नदी के धारा में खोजबीन में जुट गए। नदी में पानी की तेज वहाब होने के कारण खोज में लगी टीम को काफी परेशानीयों का सामना करना पर रहा है। खोजी दल को कामयाबी नही पाई है। रातभर खोज में लगे रहने के बाबजूद भी पता नही चल पाया। काफी मसक्कत के बाद भी शव नही मिलने के बाद बिस्फी थानाध्यक्ष ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दिए। सुबह मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम के द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही है। नदी में बहाव की दिशा में काफी दूर तक शव को खोजा गया लेकिन अभी तक कहीं भी शव का पता नही चल पाया है। पुल के रैलिंग से छलांग लगाने से पूर्व प्यार में पागल युवती ने वहा एक प्रेम पत्र में अपनी पुरी व्यथा लिखने के साथ अपना मोबाइल भी वही छोड़ दी। जिसे बिस्फी पुलिस ने जप्त कर लिया है ।

सुसाइड नोट में उसने लिखी है -अभिजीत आपसे शादी नही हुई तो मैं मर जाऊंगी।
अलविदा अभिजीत अब आपकी नंदनी आपसे बहुत दूर जारही है।अपना ख्याल रखना और खुश रहना ।
24 घण्टे बाद भी लड़की का शव बरामद नहीं हो सका है। रात होने की वजह से एस डी आर एफ की टीम रेस्क्यू बन्द कर रही है। पुनः दुबारा सुबह रेस्क्यू शुरू किया जाएगा। अब सवाल उठता है लड़की छलांग लगाई तो आखिर गयी कहां। नदी के संभावित ठिकानों पर दो मोटर वोट से एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों ने करीब 15 घण्टे सर्च अभियान चलाया बावजूद युवती के शव का कहीं कोई अता पता नहीं चल पा रहा है। ‌वही इस घटना को लेकर पुरे दिन चर्चा का बाजार गर्म है। उक्त प्रेम में पागल युवती को लेकर लोग तरह तरह के चर्चा कर रहें हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें