फायरिंग कर बदमाशों ने मचाई दहशत, उग्र ग्रामीणों ने NH 80 4 घंटे तक रखा जाम, जमकर किया बवाल!

SHARE:

रिपोर्ट- रवि शंकर अमित!

– खबर मोकामा के मरांची थाना क्षेत्र से सामने आ रही है जहां NH 80 को ग्रामीणों ने घंटे तक जाम रखा तकरीबन 4 घंटे तक NH 80 जाम कर ग्रामीण प्रदर्शन करते रहे, इस दौरान कई थाने की पुलिस मौका ए वारदात पर मौजूद रही, दरअसल मामला मरांची थाना क्षेत्र के राजेश नगर गांव की है, ग्रामीणों की माने तो तीन बाइक पर सवार कुल 6 बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत मचा दी, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 80 को जाम कर दिया और कई घंटे तक प्रदर्शन करते रहे, स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख मोकामा थाना,हाथीदह थाना, पंचमहला थाना और मरांची थाना के साथ हाथीदह के सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार मोकामा थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर माहेश्वर प्रसाद राय के काफ़ी समझाने बुझाने और बदमाशों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया!
वहीं मरांची थानाध्यक्ष ने बताया की कुछ आसामजिक तत्वों द्वारा जाम लगाया गया है जो कुछ भी लिखकर देने को तैयार नहीं हैँ, सिर्फ जाम लगाकर पुलिस और आम पब्लिक को परेशान कर रहे हैँ!

बाइट :- ग्रामीण
बाइट :- ग्रामीण
बाइट :- गौरव सिंधु, SHO मरांची

Join us on:

Leave a Comment