रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार
मोतिहारी में मौव लिंचिंग का मामला आया सामने
वीडियो में एक युवक को आठ दस की संख्या में बदमाश नंगा कर कर रहे है जबरदस्त पिटाई
वायरल वीडियो में युवक को पूरी तरह से नंगा कर हो रही है लात जूतों व बेल्ट से जबरदस्त पिटाई
बाद में युवक को चप्पल पर थूक फेंक कर चटवाया
मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल
वायरल वीडियो के आधार पर नगर थाना की पुलिस जांच व अपराधियों की का शिनाख्त करने का कर रही है प्रयास
घायल युवक प्राथमिकी दर्ज करवाने की कार्यवाही में जुटा
प्रेम प्रसंग में युवक की हुई है जबरदस्त पिटाई
अपनी प्रेमिका के साथ फ़िल्म देखने गया था युवक तभी प्रेमिका के दूसरे प्रेमी ने दोनों को एक साथ देखकर पहले तो उसे सिनेमा हॉल के गेट से किया अगवा और फिर की नंगा कर पिटाई
सदर डीएसपी ने मामले में लिया संज्ञान व नगर थाना को अविलंब गिरफ्तार करने का दिया निर्देश
घायल युवक का चल रहा है इलाज
वीडियो युवक को नंगा कर पिटाई करते युवक व चप्पल पर थूक चटवाते बदमाश!
_मोतिहारी में मौव लिंचिंग की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।वीडियो में आप स्पष्ट रूप से देख सकते है कि एक युवक को आठ से दस अपराधी किस्म में लड़के उसे पूरी तरह से नंगा करके उसकी बीभत्स तरीके से पिटाई कर रहे है और उसपर लात घूंसों व बेल्ट से ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे है और अंत मे उसके चप्पल पर थूक कर उसे चटवाया जा रहा है ।दिल को दहला देने वाली इस वीडियो देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे और आप कहने को मजबूर हो जाएंगे कि क्या यही सुसाशन राज है और क्या बिहार में कानून का राज चलता है ।घटना मोतिहारी के अतिब्यस्तम मोहल्ले जानपुल चौक के संजय सिनेमा के पास की बताई जा रही है ।।युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वो सिनेमा हॉल में अपनी प्रेमिका के साथ सिनेमा देखकर निकलने के बाद जब उसकी प्रेमिका के साथ इन मनचलों ने छेड़खानी की तो युवक ने इसका बिरोध किया था उसके बाद बदमाश गैंग ने पहले तो उस युवक को जबरन अपनी बाइक पर बैठकर ले गए व एक फुलवाड़ी में उसे नंगा कर उसकी जबरदस्त पिटाई की जिसकी तस्वीर आप अपने टेलीविज़न स्क्रीन पर देख सकते है । ।रौंगटे खड़े कर देने वाली ये वारदात मोतिहारी के जानपुल चौक के पास की है और ये घटना दो दिन पूर्व की है ।वही इस मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है।बदमाशो के हौसले की अगर बात की जाय तो इन बदमाशो या मनचलों ने पहले यो उसे अगवा किया उसके बाद उसे नंगा कर बुरी तरह से पिटाई की और फिर उसे चप्पल पर थूककर चटवाया भी ,इतना ही नही समाज मे अपना रौब दिखलाने के लिए उसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ताकि लोगो मे इस गैंग का दहशत फैले । घायल युवक कौशल कुमार घोड़ासहन के बगहा गाँव का बताया जा रहा है और वो मोतिहारी में रहकर इंटर की पढ़ाई करता है ।
मामले के संबंध में घायल युवक और उसकी मां ने क्या कुछ जानकारी दी है सुनिये
वही इस संबंध में पूछे जाने पर सदर डीएसपी शिखर चौधरी ने मामले की पुश्टि की ओर कहा कि दो दिन पूर्व की ये घटना है और इसका वीडियो वायरल हुआ है । नगर थाना की वीडियो वीडियो के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त कर रही है और प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही में जुटी है ।।मामला प्रेम प्रसंग में घटित होने की बात बताई जा रही है ।फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
आग्रह ,कृपया पीड़ित लड़के की मां का भी चेहरा नही दिखलाया जाय । डरे सहमे पीड़ित परिवार ने आग्रह किया है ।