नाथनगर सीटीएस में हो रहे सिपाही प्रशिक्षण का जायजा लेने पहुंचे, डीजी ट्रेनिंग पुलिस भवन निर्माण के निदेशक आलोक राज।

SHARE:

रिपोर्ट– धीरज शर्मा

बिहार के डीजी ट्रेनिंग सह पुलिस भवन निर्माण के निदेशक आलोक राज दो दिवसीय दौरे के दौरान जायजा लेने नाथनगर सीटीएस सिपाही प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचे,नाथनगर सीटीएस प्रशिक्षण केंद्र पहुँचते ही प्राचार्य मिथिलेश कुमार, मानवाधिकार के निशांत सिन्हा ने बुके देकर सम्मानित किया इसके साथ ही मंच पर पहुंचते ही डीजी आलोक राज को प्रशिक्षु सिपाही द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इस दौरान प्रशिक्षु सिपाही बाइक पर सवार और बाइक पर खड़े होकर हैरत अंगेज वाला कई करतब दिखाये,इसके पश्चात डीजी ट्रेनिंग आलोक राज ने प्रशिक्षु सिपाही को मंच से संबोधित किया, संबोधन के दौरान डीजी ने सीटीएस प्रशिक्षण केन्द्र नाथनगर को एक ऐतिहासिक स्थल बताते हुए प्रशिक्षु सिपाहीयों को एक नये अंदाज में हौसला बढ़ाया,संबोधन के बाद डीजी राज ने सीटीएस के कई जर्जर भवन और सेल्यूकर कक्ष का भी निरीक्षण किया,वहीं डीजी ट्रेनिंग आलोक राज ने कहा कि जल्द ही थाने का जर्जर भवन और भूमिहीन थाने के दिन बदल जायेगें,साथ ही नवगछिया में नये पुलिस लाईन भवन का भी निर्माण होगा,इसके अतिरिक्त बरारी और मोजाहिदपुर थाने को नये फायर स्टेशन भवन का निर्माण कराया जायगा।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें