प्रशांत कुमार की रिपोर्ट –
बेगूसराय में सड़क हादसे में एक महिला का दर्दनाक मौत हो गई है दरअसल बेगूसराय में एनएच पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जामकर हंगामा कर रहे हैं। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक को भी स्थानीय लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी जिससे वह घायल है । पूरी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के निकट एन एच 31 की है। बताया जाता है कि कल्याणपुर गांव निवासी दीपक कुमार सिंह की पत्नी 35 वर्षीय खुशबू कुमारी अपने घर के पास बने लाइन होटल से एनएच पार कर अपने घर आ रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल खुशबू कुमारी को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने कल्याणपुर गांव के निकट एनएच 31 को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी जिससे वह भी घायल है उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल स्थानीय लोग मृतक परिवार को मुआवजे के साथ साथ आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर एनएच 31 को जाम कर रखा है। घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है। जाम की वजह से एनएच 31 पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है।
बाईट- मृतक के परिजन




