बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा पर जमीन बेचने में फर्जीवाड़ा कर 10 लाख गबन का केस दर्ज,पुलिस करवाई में जुटी

SHARE:

रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार

मोतिहारी -नरकटियागंज बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा पर जमीन बेचने के फर्जीवाड़ा कर 10 लाख रुपया गबन का केस दर्ज,पुलिस करवाई में जुटी

मोतिहारी से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है ।मोतिहारी नगर थाना में बेतिया के नरकटियागंज भजपा विधायक पर जमीन के नाम पर दस लाख का फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है ।पीड़ित ने नगर थाना में भजपा विधायक रश्मि वर्मा पर दस लाख रुपया सिनेमा हॉल की जमीन बिक्री करने के नाम पर दस लाख रुपया लेने और जमीन नही देने का आरोप लगाया है ।वही विधायक द्वारा दिया गया दस लाख का चेक बाउंस होने का कांड दर्ज कराया है ।नगर थाना पुलिस कांड दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है ।
मोतिहारी जिला के अगरवा निवासी संजय सारंग पूरी ने नगर थाना मोतिहारी में आवेदन देकर नरकटियागंज भजपा विधायक रश्मि वर्मा पर दस लाख फर्जीवाड़ा का केस दर्ज कराया है ।आवेदन में बताया है कि मुझे नरकटियागंज पश्चमी चम्पारण में जमीन की आवश्यकता थी ।मैं अपने पूर्व परिचित रश्मि वर्मा से बात किया ।उन्होंने बताया कि हिमालय सिनेमा कैंपस नरकटियागंज की जमीन बिक्री का है ।उसे बेचने की आवश्यकता है ।उन्होंने मुझे जमीन दिखाया ।वही उसमें से एक कट्ठा जमीन 12 लाख रुपया में तय हुआ ।मैन 17.07.21 को नगद दस लाख रुपया मोतिहारी सर्किट हाउस में दिय्या।विधायक ने लेटर हैंड पर रुपया लेने का एग्रीमेंट किया ।रुपया लेने के बाद बार बार जमीन रजिस्ट्री करने की गुहार लगाया लेकिन उन्होंने जमीन रजिस्ट्री नही किया।मेरे दस लाख रुपया का चेक 7.09 .22 को पटना स्टेट बैंक का चेक संख्या 785420 दिया गया।चेक को कई बार अपने खाता में जमा किया गया ।लेकिन खाता में राशि के अभाव में चेक का पैसा निकासी नही हुआ।जिसको लेकर अधिवक्ता के माध्यम से वकालत नोटिस भेजा गया ।लेकिन विधायक द्वारा कोई जबाब नही दिया गया ।अंत मे दस लाख का चेक बाउंस हो गया ।
नगर थाना पुलिस आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई में जुटी है।
बाइट :—— संजय सारंग पूरी
बाइट :—— बाइट :—- कान्तेश मिश्रा, एसपी मोतिहारी

Join us on:

Leave a Comment