अज्ञात वाहन के ठोकर से मजदूर की गई, जान

SHARE:

आरा/आशुतोष पाण्डेय

आरा/बिहार के भोजपुर में बुधवार की सुबह टहलने के दौरान एक मजदूर की मौत अज्ञात वाहन के धक्के से हो गई, उक्त वाहन घटनास्थल से वाहन को लेकर भागने में सफल रहा,यह उक्त घटना कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया मोड़ की है

पुलिस ने शव को बरामद कर कराया, पोस्टमार्टम

कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुड्डी गाँव निवासी स्वर्गीय लाल बाबू केशरी के 45 वर्षीय पुत्र राजू केशरी अपने मित्रों के साथ टहलने के लिए सिन्हा सरैया पथ गये हुए थे, इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही वाहन ने घक्का मार दिया, जिससे मजदूर राजू केशरी की मौत हो गई,पुलिस ने बताया कि मृतक के दो बच्चा है, प्रिंस 12, प्रियांसु 8 एवम
पत्नी स्मिता देवी है, जिनका रो रो कर हाल बुरा है

Join us on:

Leave a Comment