रिपोर्ट – अमित कुमार
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बयान
नरेंद्र मोदी के नियंत्रण में जो मीडिया है उसका प्रचार है इस तरीके के के दुष्प्रचार होते रहते हैं अफवाह फैलाने का यह भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए जा रहा है जिसे गोदी मीडिया साथ दे रही है कई प्रकार के दुष्प्रचार हुए हैं पिछले दिनों में पहले कहा गया जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल का विलय होगा फिर कहा गया कि राजद और जदयू में खटपट है आप चलाया जा रहा है कि नीतीश कुमार नाराज है नीतीश कुमार क्यों नाराज हो गए जिस कुमारी विपक्षी एकता के सूत्र धार है और सूत्रधार कभी नाराज नहीं होता इंडिया सबों की सहमति से नाम तय हुआ है सुशील मोदी या पास रोग से ग्रस्त हैं उनको रहने दीजिए हम नरेंद्र मोदी वोट पर इंडिया के लिए वोट मांगते और राजनीति छोड़कर भाग जाए 5 वर्ष इंडिया में रहा आज तक कभी नरेंद्र मोदी ने एनडीए की बैठक नहीं बुलाई आज तक कभी भी बैठक नहीं हुई हम भी 5 वर्ष पार्लियामेंट में रहे हैं उनको क्यों बैठे पुराने की चिंता हो रही है क्योंकि यह घबराहट और हताशा में है उन्होंने जिस चीज चीज को बुलाया है उसमें पूरे पूर्वोत्तर राज्य में लोकसभा की 23 सीटें हैं और उसमें 15 सोलह राजनीतिक दल पूर्वोत्तर राज्य से ही बुलाए गए हैं यह उनकी हताशा और घबराहट का परीक्षा है 2024 का चुनाव भाजपा नरेंद्र मोदी बुरी तरीके से पराजित होंगे विपक्ष को भ्रष्टाचारी कहने वाले प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए कि उन्होंने महाराष्ट्र में जिसको भ्रष्टाचारी कहा था अमेरिका से लौटकर आए थे और फिर महाराष्ट्र में जिन लोगों के लिए भ्रष्टाचारी कहा सारे लोग आज के के साथ हैं इसका भी जवाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए नीतीश कुमार के संयोजक बनाए जाने की अभी कोई चर्चा नहीं है अगली बैठक मुंबई में होगी तब इस पर चर्चा की जाएगी




