मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात दारोगा के घर लाखों की चोरी

SHARE:

रिपोर्ट/ मनोज कुमार नवादा

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात दारोगा की घर चोरी,लाखो की जेवरात सहित बेशकीमती समान की गई चोरी पुलिस जांच में जुटी
फोटो
जिले में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है चोरों की दुसाहस इस कदर बढ़ी हुई है आम तो आम खास लोगो को भी नही बख्शे जा रहे है जो कुछ बुधवार को देखने की मिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओढनपुर गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा में तैनात दारोगा की घर को चोरों ने बुधवार की बीती रात खंगाल दिया है घर में रखे एक एक समान को खंगाला है गोदरेज बक्शा की ताला तोड़कर बेशकीमती समान की चोरी की गई मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात दारोगा ओढनपुर निवासी आनंदी प्रसाद सिंह ने बताया है कि पिछले कुछ दिनो से पूरे परिवार घर में तालाबंद कर पटना में ही रह रहा था इसी बीच बुधवार की सुबह गांव से सूचना मिलती है कि घर की ताला टूटा हुआ है आनन फानन में पटना से वापस होकर गांव पहुंचते ही घर की दुर्दशा देख हैरान हो गए ऐसा लग रहा है कि चोरों ने बेशकीमती समान की चोरी की नियत से घर की एक एक समान को खंगाला है पीड़ित दारोगा के अनुसार जेवरात सहित अन्य बेशकीमती समान की चोरी की गई है जिसकी कीमत अनुमानतः ढाई से तीन लाख की होगी फिलहाल पीड़ित दारोगा मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात है ऐसे चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है अवर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार राव ने बताया कि एक एसआई की घर में चोरी की सूचना मिलने की तुरंत बाद पुलिस पहुंचकर मामले की जांच की है पीड़ित की लिखित आवेदन पर अज्ञात के विरोध में प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है चोरी की घटना का शीघ्र उद्भेदन किया जाएगा
गौरतलब है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में करीब दर्जनों चोरी की घटना के बाद भी पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम रही है इसके पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केंदुआ के पास दो बड़ी चोरी की घटना का आज तक खुलासा नहीं कर सकी है इतना ही नहीं नगर थाना क्षेत्र के पुरानी कचहरी रोड स्थित एक रिटायर्ड बैंक कर्मी तथा एक साड़ी की गोदाम से करीब 20 लाख की चोरी घटना की पुलिस लगभग ढंडे बस्ते में डाल दिया है ऐसे रजौली नेमदारगंज सहित विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को पुलिस आज तक पर्दाफाश नही कर सकी है जिले में आम लोगो तो दूर खास लोगों पर भी चोरों ने निशाना बना रहा है लेकिन इतनी चोरी की घटना के बाबजूद पुलिस के पास एक ही जबाब है पुलिस मामले की जांच कर रही है

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें