रिपोर्ट – अमित कुमार
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पटना में लगे कैमरों की जद से अब बचकर नहीं निकल सकेंगे, जितनी बार बार कैमरे के दायरे में आएंगे e-challan उतनी बार कटेगी, यह बातें बिहार एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार ने साफ बता दिया है, उन्होंने कहा है कि एम वी ए क्ट में एक बार ई चालान कटने पर दोबारा ई चालान काटे जाने से छूट दिए जाने का कोई प्रावधान है ही नहीं, अगर किसी व्यक्ति को कोई शिकायत है तो उन्होंने साफ कहा “इसके लिए ट्रैफिक एसपी पटना ने ग्रीवेंस सेल का भी गठन किया है जिसमें अगर किसी व्यक्ति का कोई ऐसा शिकायत है वह 94318 20414 पर डायल कर बता सकते हैं, कई लोगों की शिकायत जा रही है कि उनकी गाड़ी गैरेज में होती है लेकिन उनको e-challan मिलता है इसपर एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार ने कहा है कि” गैरेज में गाड़ी जिस दिन रहती है चालान का प्रावधान उसके पहले जब घर से बाहर होती है और वह गाड़ी कैमरे की जद में आ गया होता है,गाड़ी की चालान तब की कट जाती है,
सुधांशु कुमार ने बताया कि “ज्यादातर चालान बिना हेलमेट पहने वाले लोगों की की जा रही है,
वही एक सवाल के जवाब पर जिसमें यह पूछा गया कि कई ऐसे पुलिस की गाड़ी और सरकारी, नगर निगम की कचरा सफाई करने वाली भी गाड़ी होती है जिसके नंबर प्लेट उनके छेड़छाड़ कर के नंबर पर विभाग के स्टीकर चिपकाए होते हैं, कई के नंबर प्लेट ही टूटे होते हैं किसी के तो होते ही नहीं ,इस प्रश्न के जवाब में एडीजी सुधांशु कुमार ने बताया कि “उन पर अतिरिक्त जुर्माने वसूले जाएंगे जो इस तरह का काम कर रहे हैं चाहे वह किसी की गाड़ी हो,
वहीं इस ऐसे पुलिस की गाड़ी भी मौके पर देखे गए जिसके नंबर प्लेट पर पुलिस विभाग का पहचान छपा हुआ है,
बाइट – सुधांशु कुमार ,एडीजी ट्रैफिक




