NDA और INDIA के बाद अब ओवैसी बनाएंगे तीसरा मोर्चा

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

बसपा और भीम आर्मी समेत अन्य क्षेत्रीय क्षत्रपों की सहमति से बनेगा : अख्तरुल
दोनों शीर्ष गठबंधनों ने क्षेत्रीय और छोटे दलों की उपेक्षा की

पटना : बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों का मोर्चा INDIA के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार हो रहा है तो वहीं भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की बैठक भी मंगलवार को संपन्न हो गई। इस बीच तीसरे मोर्चे के गठन की पहल भी शुरू हो गई है।ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी यह तीसरा मोर्चा बनाएंगे। इसका संकेत पार्टी के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने दिया है। इस संबंध में AIMIM का तर्क है कि सत्तारुढ़ दलों ने मुसलमानों के साथ गरीबों और शोषितों का उपयोग वोट बैंक के रूप में किया, लेकिन उनकी शिक्षा और विकास के लिए कोई विशेष पहल नहीं की। दूसरा यह कि दोनों शीर्ष गठबंधनों ने क्षेत्रीय और छोटे दलों की उपेक्षा की है। ऐसे में समान विचारधारा वाली पार्टियों से बातचीत हो रही है। शीघ्र ही परिणाम सामने आएगा।

अख्तरुल ने बताया कि पिछले चुनाव परिणाम के आधार पर नए सिरे से बसपा (बहुजन समाज पार्टी) और भीम आर्मी के अलावा अन्य क्षेत्रीय क्षत्रपों की सहमति से तीसरा मोर्चा आकार लेगा। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात तीसरे मोर्चे को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चल रही है। शीघ्र ही इसकी घोषणा होगी। उनके साथ संविधान की रक्षा करने वाले, समाजवाद को मजबूत करने वाले और धर्मनिपेक्ष ताकतों के साथ देश को आगे बढ़ाने में कई दलों ने रुचि दिखाई है। समान विचारधारा वाली पार्टियों से बातचीत आगे बढ़ चुकी है। परिणाम यथाशीघ्र सामने आएगा। धर्म निरपेक्ष ताकत के नाम भाजपा को हराने की क्षमता महागठबंधन में नहीं है। यह काम राजद, जदयू, कांग्रेस और वामदल नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे नेता तमाम समीकरणों को आकलन करते हुए ही दोनों गठबंधनों की तुलना में जनता के समक्ष श्रेष्ठ विकल्प प्रस्तुत करेंगे। बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल से लेकर अन्य राज्यों में अभी व्यापक स्तर पर जनता पर पकड़ रखने वाले दलों के नेता हमारे संपर्क में हैं।

Join us on:

Leave a Comment