“पटना में लगा “हेल्प बॉक्स ” बटन दबाते ही चुटकी में पहुंचेगी मदद!

SHARE:

अमित कुमार की रिपोर्ट

हेल्प बॉक्स में लगे बटन( HELP) दबाने पर सीधे कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारियों से होती है मदद मांगने वाले की बात,,

बॉक्स के ऊपर लगे कैमरे से लोकेशन पता कर पहुंचाते हैं स्थानीय थाना और पेट्रोलिंग कर रहे अधिकारियों को सूचना,

मदद के लिए जल्द पहुंचते हैं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी,”

पटना में अब 51 जगहों पर हेल्प बॉक्स लगाया गया है ,इस हेल्प बाक्स में एक HELP बटन लगा है , बॉक्स अंदर स्पीकर लगा है, HELP बटन दबाने के बाद इसका संपर्क कंट्रोल रूम से होता है ,जहां पर मदद मांगने वाले की सीधी बात कंट्रोल रूम के अधिकारियों से होती है ,कंट्रोल रूम के अधिकारी बॉक्स के ऊपर लगे आधुनिक सीसीटीवी कैमरे में देखकर लोकेशन पता करते हैं और तुरंत वहां के स्थानीय ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं थाना को सूचना देते हैं ,ऐसे में मदद मांगने वाले कि तुरंत मदद मिल जाती है, हालांकि इस बटन को कई बार छोटे बच्चे भी दबा देते हैं लेकिन सीसीटीवी में मदद कौन मांग रहा है? स्थिति क्या है? इसको देखते हुए मदद पहुंचाई जाती है ,

बाइट – हेल्प बॉक्स में मदद सुनने वाला कंट्रोल रूम का अधिकार,

Join us on:

Leave a Comment