पटना में बैंक से पैसा लेकर जा रही महिला से झपट्टा मार गिरोह ने दीनदहाड़े दो लाख की लूट!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार!

राजधानी में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए
अभी अभी दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे डाला है ताजा मामला पटना के गाँधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक का है जहाँ बैंक से रूपये निकाल रिटायर्ड सरकारी स्कुल कर्मी शैरून निशा अपनी पोती के साथ रिक्सा से सुल्तानगंज अपने घर जा रही थी जिस दरम्यान दो बाइक सवार अपराधियों ने झप्पट्टा मार पीड़िता के बैग लेकर अपराधी फरार हो गया है पीड़िता शैरून निशा ने बताया की वो गाँधी मैदान थाना क्षेत्र के एसबीआई शाखा से दो लाख रूपए निकाल अपने बैग में रख घर जा रही थी जिस दरम्यान ये घटना हुआ है ,पीड़िता ने बताया की अपराधियों ने बैंक से ही उसका पीछा किया है फिलहाल पीड़िता गाँधी मैदान थाना पहुँच मामले की शिकायत दर्ज करवाने पहुंची है दरअसल दिन दहाड़े अपराधियों के ईस दुस्साहस ने एक बार फिर पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली है,

बाइट – अरुण कुमार, थाना प्रभारी, गांधी मैदान

Join us on:

Leave a Comment