अनिश्चित्कालीन हड़ताल पर आशा संघ, नियमित करने की माँग!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी

आशा संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, बन्दरा में चिकित्सक द्वारा पीएचसी से बाहर निकालने पर आंदोलनकारी नाराज

एंकर: आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटरों की राज्यस्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। मुजफ्फरपुर जिले के बन्दरा पीएचसी में आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटरों ने सोमवार को सरकार के खिलाफ विरोध जताया। आंदोलन का 6वां दिन है।हड़ताल से पीएचसी में मुस्कान टीकाकरण अभियान एवं ओपीडी सेवा बाधित रही। दो आशा शिवकुमारी देवी,माधुरी कुमारी हड़ताल के दौरान बेहोश हो गयी। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने मासिक मानदेय देने,10हज़ार नियत मासिक मानदेय देने,आशा को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताती रही।
इस दौरान प्रखण्ड अध्यक्ष शिला कुमारी,सचिव निभा कुमारी,मंजू कुमारी,रानी कुमारी,बबिता कुमारी,ललिता देवी आदि ने बताया कि मांगों के पूरा होने तक उनलोगों का अनिश्चतकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

Join us on:

Leave a Comment