अमित कुमार की रिपोर्ट
खगौल में युवक का आंख फोड़ बेरहमी से हत्या। 3 दिन से लापता था युवक।
खगौल। खगौल में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि आए दिन हत्या, छिनतई और चोरी आम बात हो गई है। रविवार की सुबह खगौल आरओबी स्थित झाड़ी में लापता युवक का शव मिलने पर नगर में सनसनी फैल गई। अपराधियों ने युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर शव की पहचाना मिटाने के लिए युवक का हाथ पैर तोड़ दिया और बेरहमी से आंख भी फोड़ डाला वही युवक के सिर में भी धारदार हथियार के जख्म मिले है। शव को ठिकाने लगाने के लिए अपराधियों ने खगौल आरओबी के नीचे झाड़ी में शव को फेक दिया, मिर्तक युवक की पहचान खगौल लख कुष्ठ आश्रम स्थित दीपक सिंह का 21 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार के रूप में की गई। वही शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ करने के लिए कुष्ठ आश्रम निवासी अनिल कुमार, नवी हसन और अली हसन को गिरफ्तार करने लगी जिससे कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोग उग्र हो गए और पुलिस और स्थानीय लोगों में नोकझोंक होने लगी। इसी बीच अनिल की मां पूनम देवी अपने बेटे का बीच बचाव करने पहुंची तो घटनास्थल पर मौजूद खगौल पुलिस ने डंडे से मार कुष्ठ पीड़ित महिला पूनम देवी का सर फोड़ डाला। और चारों लोगों को उठा थाना ले आई। वहीं पूनम देवी के सर में 12 टाके पड़े है।
तीन दिन से लापता था युवक। खगौल थाना ने नहीं किया मामला दर्ज।
मिर्तक पिछले 2 दिनों से लापता था और परिजन लगातार उसे खोज रहे थे। मिर्तक की मां कुसुम देवी ने बताया। शुक्रवार की दोपहर से मेरा बेटा लापता है काफी खोजबीन करने के बाद जब मेरा बेटा नही मिला तो शिकायत करने खगौल थाना गए लेकिन वहा से भागा दिया गया वही मिर्तक का भाई रवि सिंह ने बताया कि मोबाईल और पैसा को लेकर एक सप्ताह पहले मेरा भाई का एक लड़के से विवाद हुई थी।
इस संबंध में एसपी दानापुर अभिनव धीमान ने बताया कि घटना की हत्या की सूचना मिली है पुलिस मामले की छानबीन कर जांच कर रही है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस घटनास्थल और आसपास के जगहों का फुटेज का जांच कर रही है। वहीं पुलिस के द्वारा महिला का सर फोड़े जाने की बात पर कहां की एसी कोई सूचना नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।




