सदन में हंगामा के आरोप में विधायक संजय सिंह को उठाकर बाहर फेंका

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार

बिहार विधानसभा में शुक्रवार को एक बार फिर से भाजपा विधायक को मार्शल आउट किया गया. सदन शुरू होने के साथ ही जोरदार हंगामा कर रह बीजेपी विधायकों को स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने पहले अपनी जगह पर जाने को कहा. बावजूद इसके सदन में हंगामा होता देखा स्पीकर ने मार्शलों कोआसन के समक्ष आकर हंगामा कर रहे विधायक संजय सिंह को बाहर करने का आदेश दिया. मार्शलों ने तुरंत संजय सिंह को उठाकर सदन से बाहर ले जाकर फेंक दिया. मार्शल आउट की कार्रवाई के बाद संजय सिंह ने अपने गुस्से का इजहार किया और कहा कि यह सरकार लाठी-गोली के बल पर सबकुछ चलाना चाहती है. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले इसी तरह भाजपा के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठीचार्च हुआ और अब उन्हें सदन से उठाकर बाहर फेंक दिया गया है. संजय सिंह ने कहा कि उनके सिर में चोट लगी है.

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें