रिपोर्ट : आदित्यानंद आर्य
सीतामढ़ी पुलिस ने नाबालिग को शादी का झांसा दे दुष्कर्म किए जाने मामले में आरोपी उप मुखिया समेत चार लोगो को पुलिस ने सीतामढ़ी और शिवहर जिले से चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। बतादे की बीती रात नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर सोनबरसा थाना क्षेत्र के दलकावा के उप मुखिया इन्द्रजीत यादव द्वारा एक नाबालिग को अच्छे घर में शादी कराने का झांसा दे कर किराए के मकान में ले आया गया था। जहां अपने तीन और साथियों के साथ मिलकर उप मुखिया द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। सभी आरोपियों और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। जिसके बाद चारो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बाइट: मनोज कुमार तिवारी, एसपी, सीतामढ़ी




