रवि शंकर शर्मा –
मोकामा में चालक का अपहरण कर किया अधमरा फिर ई-रिक्शा लूट भागे बदमाश.
मोकामा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चालक का अपहरण कर ई-रिक्शा की लूट की गई है, इस दौरान पहले चालक का अपहरण किया जाता है फिर बदमाश उसे मोकामा बाईपास की ओर ले जाते हैं जहां मोकामा बाईपास से आगे फ्लाईओवर के समीप उसे मारपीट कर बेहोश कर देते हैं और ई रिक्शा लेकर फरार हो जाते हैं, पीड़ित की पहचान हाथीदह थाना क्षेत्र के महेंद्र पुर निवासी लाल बाबू उर्फ लालू मालाकार के रूप में हुई है, पीड़ित के अनुसार वह महेंद्रपुर एनएच 31 पर सवारी का इंतजार कर रहा था, इसी दौरान तीन बदमाश आए और उन्होंने भाड़े पर उसे मोकामा पहुंचाने के लिए कहा, उसमें से दो उस पर सवार हो गए एक वहीं रुक गया,वह जब मोकामा पहुंचा तो उसे मारपीट कर बेहोश कर दिया गया और फिर ई-रिक्शा लूटकर बदमाश फरार हो गए, इधर परिजन मोकामा और हाथीदह थाने के चक्कर लगाते रहे, क्षेत्राधिकार के मामले को लेकर आपस में मोकामा और हाथीदह पुलिस उधेड़बुन में फंसी रही इस दौरान पीड़ित का निजी नर्सिंग होम में इलाज चलता रहा, इस बीच फाइनेंसर को ज़ब घटना की जानकारी हुई तो जीपीएस से ट्रैक कर उसने रिक्शा बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया और इलाजरत पीड़ित लाकर सौंप दिया , वहीं देर शाम प्राप्त सूचना के अनुसार मोकामा थाने ने काफी मशक्कत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया हैँ!
बाइट – पीड़ित की पत्नी
बाइट – पीड़ित, लालबाबू मालाकार




