आरा/आशुतोष पाण्डेय
आरा / भोजपुर जिले से एक चौका देने वाली खबर सामने आ रहा है, जहां अनुसंधान में सहयोग के लिए राज्य से बाहर गई एक महिला सिपाही से छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है,
छेड़खानी का आरोप जिले के एक थाने में पदस्थापित सिपाही पर लगाया जा रहा है, घटना भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना से जुड़ा हुआ है, घटना को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है,
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने मामला को संज्ञान में लेते हुए, सिपाही को किया निलंबित
भोजपुर पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, सिपाही रोशन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, उधर, पीड़ित महिला सिपाही ने इसे लेकर आरा के महिला थाना में भी लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है,
शुरुआती जानकारी के अनुसार छह जुलाई को चरपोखरी थाना से एक एसआई महिला, पुरुष सिपाही के साथ पीड़ित महिला सिपाही भी एक अपहृता की बरामदगी के लिए गुजरात के सूरत शहर गए थे,
सूरत पहुंचने के बाद सभी एक होटल के अलग-अलग कमरों में ठहरे हुए थे, उसी दौरान आरोप है कि पुरुष सिपाही ने पीड़ित महिला सिपाही के कमरे में प्रवेश कर उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया, बाद में जब पुलिस की टीम गुजरात से वापस लौटी तो पीड़ित महिला सिपाही ने इसकी जानकारी थाने के अफसरों को दी,जिसके बाद मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा, फिर सिपाही से पूछताछ की गई, हालांकि, पुरुष सिपाही ने गंदी हरकत करने के बाद से साफ इनकार किया है, बहरहाल पुलिस अपने स्तर से इस मामले की छानबीन कर रही है।




