चिकित्सकों ने बाबा रामदेव पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर किया हड़ताल!

SHARE:

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने बाबा रामदेव पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने और डॉक्टरों पर हमले के विरोध में धरना दिया। दरअसल आईएमए के आह्वान पर आज 4 घंटे का सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद कर हड़ताल किया गया है। इस हड़ताल के तहत डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा 12 बजे तक बंद रखा । डॉक्टरों के हड़ताल की वजह से ओपीडी सेवा बंद रही, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना काल में डॉक्टर पर लगातार हमले किए गए हैं इसलिए कड़ा कानून बनाकर डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है । इसके साथ ही बाबा रामदेव के द्वारा एलोपैथ के खिलाफ दिए गए बयान से डॉक्टरों में नाराजगी है । डॉक्टरों ने बाबा रामदेव पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इन मांगों को लेकर आज डॉक्टरों ने 4 घंटे का ओपीडी सेवा बंद कर हड़ताल किया है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें