:- रागिनी शर्मा !

गंगा नदी की जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण बख्तियारपुर के ग्यासपुर स्थित गंगा नदी पर बना पीपा पुल खोलकर हटाया गया।
लगातार हो रही बारिश और गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने बख्तियारपुर के ग्यासपुर गंगा घाट पर बने पीपा पुल को खुलबाने का निर्णय लिया है। जिसके आलोक में बख्तियारपुर अंचल अधिकारी रघुवीर प्रसाद की देखरेख में पीपा पुल को खोलकर हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपको बता दें कि पीपा पुल के खुल जाने से वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से विराम लग गया है। वही रोजमर्रा की जिंदगी जीने और अपने रोजगार की तलाश में गंगा के इस पार से उस पार जाने-आने वाले लोगों के लिए अब नाव ही एक मात्र सहारा बच गया है। जिससे लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करेंगे। इस बाबत बख्तियारपुर सीओ रघुवीर प्रसाद ने बताया की गंगा के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए और पीपा पुल के दोनों किनारों से संबंध विच्छेद होने के कारण इसे खोलने का निर्णय लिया गया है और खोला जा रहा है। नाविकों को भी हिदायत दी गई है कि वे क्षमता से अधिक भार वहन न करें। यदि नाविकों द्वारा आदेश का उल्लंघन की जाती है, तो उन पर कार्रवाई होगी। और उनका नाव भी जप्त कर लिया जाएगा।
बाइट:–रघुवीर प्रसाद ( सी,ओ बख्तियारपुर)




