घर से बाजार निकले अधेड़ नहीं लौटे, सुबह मिली लाश।

SHARE:

:- रागिनी शर्मा !

बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना अंतर्गत अजगरा गांव से एक अधेड़ की संदिग्ध अवस्था में मौत की खबर सामने आई है। बताया जाता है कि अजगरा गांव निवासी रघुनंदन पंडित बाढ़ बाजार से सामान खरीदने के लिए घर से निकले थे। शाम होने तक जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। रात्रि होने के कारण सफलता नहीं मिली और परिजन वापस घर चले गए। सुबह जब ढूंढने निकले तो परिजन को सदर अस्पताल बाढ़ में एक अधेड़ की शव होने की जानकारी मिली। परिजन अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की। अस्पताल सूत्रों से परिजनों को जानकारी मिली की कोई रिक्शा चालक द्वारा बेहोशी की हालत में इसे सदर अस्पताल बाढ़ पहुंचाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। मौत का कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। लेकिन भदौर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। और परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें