रिपोर्ट – ऋषिकेश कुमार!
हाजीपुर–सफेद और लाल बालू माफिया को पकड़ने के लिये वैशाली जिला प्रशासन द्वारा गाँधी सेतु टोल प्लाजा पर सीसीटीवी से निगरानी किया जा रहा है।जिसे बालू माफिया में हड़कम्प मच गया है। 24 घटना गाँधी सेतु टॉल प्लाजा पर वाहन चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। अब तक एक सौ से अधिक अवैध बालू लोड वाहन को वैशाली पुलिस द्वारा जब्त किया जा चुका है,एक दर्जन से अधिक एफआईआर भी थाना में बालू माफिया के खिलाफ दर्ज किया गया है, बालू कारोबार से जुड़े एक दर्जन लोग भी गिरफ्तार किया जा चुका है। गाँधी सेतु के अलावा गंडक पुल, महुआ मोड़, अंजानपीर चौक, जडूआ मोड़ पर पुलिस लगातार वाहन चेकिंग कर रही है। खनन विभाग भी नदी घाट से लेकर सड़क तक बालू माफिया पर दबिश बनाये हुए है।हर जगह मजिस्ट्रेट के निगरानी में पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही है।
वाइट–सतेंद्र सिंह, सव इंस्पेक्टर।




