:- रागिनी शर्मा!
आज दिनांक 10 /06/2021 को रेल संरक्षा अभियान के तहत रेसब पोस्ट मोकामा के अधिकारी व स्टाफ के द्वारा मोकामा स्टेशन के पूर्वी रेल समपार फाटक संख्या 50 B एवं मोकामा पश्चिमी रेल समपार फाटक संख्या 51 c पर रेल फाटक सावधानीपूर्वक पार करने के बारे में लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान गेट पर उपलब्ध लोगों के बीच बताया गया कि वह जब रेल फाटक गिरा हो तो कतई रेल पार ना करें फाटक बंद रहने के दौरान किसी तरह की साइकिल मोटरसाइकिल को पार करने की कोशिश ना करें l गेट फाटक से समान दूरी बनाकर गेट खुलने का इंतजार करे l लोगों को यह भी बताया गया कि जिस फाटक पर गेटमैन उपलब्ध नहीं है या फाटक नहीं है वहां पर सावधानीपूर्वक पार करें बाएं और दाएं देखने के बाद जब ट्रेन नहीं आ रही हो तभी वह रेलवे ट्रैक को पार करें अन्यथा नहीं इसमें दुर्घटना हो सकती है l यह अभियान समय 14:00 से 15:00 के बीच चलाया गया l इसकी फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी की गई जो आप श्रीमान को प्रेषित है l सादर सूचनार्थ प्रेषित l