रिपोर्ट – रवि शंकर शर्मा!
बाढ़ अनुमंडल के हाथीदह थाना की पुलिस को गत बुधवार की संध्या एक बड़ी सफलता हाथ लगी है संध्या गस्ती और वाहन चेकिंग के दौरान बेगूसराय जिला की ओर से मोटरसाइकिल से लौट रहे जो युवक राजेंद्र पुल टेंपो स्टैंड के पास वाहन चेकिंग देखने के साथ गाड़ी को छोड़कर भागने लगा पुलिस को युवक पर शक हुआ तो पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा पकड़े गए युवक के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुई है पुलिस का कहना है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए कहीं जा रहा था तभी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस ने जब पकड़े गए युवक से पूछताछ शुरू की तो अपना नाम जितेंद्र कुमार उर्फ कारु सिंह पिता जनार्दन सिंह मटिहानी निवासी के रूप में अपनी पहचान बताइए पुलिस ने जब उसके अपराधिक इतिहास के बारे में पता किया तो पता चला कि हत्या के एक मामले में जितेंद्र उम्र कैद की सजा हुई थी बाद में सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दाखिल करने पर उम्र कैद में तब्दील हुआ था 2017 में उम्र कैद की सजा काटकर वह गांव में रहने लगा था लेकिन अपराध का दामन उसने नहीं छोड़ा और फिर सिंघौल इलाके में अपराधिक घटना को अंजाम दे दिया फरार बदमाश की भी पहचान रंजीत यादव के रूप में हुई है जोकि बदलपुरा बेगूसराय का रहने वाला है बाढ़ के एएसपी भारत सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी/
वाइट- भारत सोनी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ए एसपी बाढ़/




