रिपोर्ट : – अमित कुमार
पटना देख लीजिये नितीश सरकार देख लीजिये स्वास्थ्य मंत्री जी आपके राजधानी मे कैसे कैसे अधिकारी बैठे हुए है पारा मेडिकल के छात्रों ने तो अपनी कुछ मांगो को लेकर अधिकारी के पास गए थे लेकिन अधिकारी ने ये क्या कर दिया ज़रा देखे और सुने
ध्यान से देखिए आप लोग इस वीडियो को जब पारा मेडिकल छात्र संघ प्रतिनिधि आदरणीय स्वास्थ्य मंत्री जी के कहने पर आदरणीय सचिव श्री प्रत्यय अमृतसर के पास मिलने गए, उन्हें अपनी समस्या बताएं वह सुने पर उनका यह व्यवहार देखिए कि किस प्रकार से वह गुस्सा हो रहे हैं डांट कर अपने चेंबर से छात्रों को भगा रहे हैं , ध्यान से देखिए कि हमने कितने बार माफी मांगा बिना गलती के फिर भी वह अपने गुस्से पर काबू नहीं पा सके,जब हमारे वरिष्ठ अधिकारी छात्रों की समस्या पर इस तरह से व्यवहार करेंगे तो हमारा समस्या कॉन्सुल जाएगा हम आदरणीय मुख्यमंत्री जी आदरणीय मंत्री जी से कहना चाहते हैं कि महोदय परा मेडिकल छात्रों को बरसों से सताया है और उसके बाद जब हमारे वरिष्ठ अधिकारी ऐसा व्यवहार हम लोगों के साथ करेंगे यह निश्चित तौर दुर्भाग्य कहा जा सकता है बिहार के तमाम पारा मेडिकल छात्रों का।
क्या इस लोकतंत्र में हम छात्र प्रतिनिधि अपने छात्रों की बात नहीं रख सकते हैं क्या हमें इतना भी अधिकार नहीं है बताएं बिहार के जनता भी बताएं हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री आदरणीय स्वास्थ्य मंत्री जी हम लोग हर कष्ट झेलने के लिए तैयार हैं हमने झेला है।
हम मांग करते हैं स्वास्थ विभाग से
Exclusive रिपोर्ट




