रिपोर्ट – ऋषभ कुमार
वैशाली। जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मालपुर सिंघाड़ा गांव में मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार कार ने एक 9 वर्षीय बच्चे को ठोकर मार दिया है अनियंत्रित कार ने तकरीबन 1 किलोमीटर दूर तक कार ने उस बच्चे को घसीट दिया है। जिससे बच्चे की मौत हो गई है। मौके से कार चालाक भी कार लेकर भागने में सफल रहा है। किशोर के मौत हो जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत मालपुर गांव निवासी मुकेश पासवान का 9 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार बताया गया है। जो अपने घर के सामने सड़क किनारे खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार कार ने आया और उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। घटना की जानकारी मिलते हैं महुआ थाने के पुलिस अधिकारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है एवं मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।




