अनियंत्रित हाइवा ने युवक को कुचला घटनास्थल पर ही मौत!

SHARE:

रिपोर्ट – ऋषभ कुमार!

वैशाली। नगर थाना क्षेत्र के गर्दनया चौक के पास से तेज रफ्तार सफ़ेद बालू लोड हाईवा ने मंगलवार की शाम एक युवक को कुचल दिया जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। वही मौके से हाइवा लेकर चालक भाग खड़ा हुआ। यूवक की मौत के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।

मृतक युवक नगर थाना क्षेत्र के जदूआ गांव निवासी स्वर्गीय देवी शर्मा के 42 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र प्रसाद शर्मा बताया गया है। जो बाजार से घर लौट रहा था तभी पटना की तरफ से आई तेज रफ्तार सफेद बालू लोड हाईवा ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। इधर युवक की मौत हो जाने की जानकारी परिवार वालों को लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Join us on:

Leave a Comment