ऋषभ कुमार की रिपोर्ट :-
— चिराग पासवान के Z सुरक्षा पर क्या बोल गए चाचा पशुपति पारस, Z सुरक्षा का कोई मतलब नहीं है, सुरक्षा तो इंदिरा गांधी को भी था लेकिन इंदिरा गांधी की हत्या हो गई
— केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस अपने भतीजे चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया है, कहा जेड सुरक्षा का कोई मतलब नहीं है, सुरक्षा तो इंदिरा गांधी को भी मिला था लेकिन उसकी हत्या हो गई
— केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा जेड सुरक्षा या जेड प्लस सुरक्षा नेताओं के लिए जान का जंजाल होता है
— चिराग पासवान के मिले जेड सुरक्षा को लेकर चाचा को पशुपति पारस ने कहा सिक्योरिटी एक दिखावा है इसका कोई मतलब नहीं
— नेता का सुरक्षा मिलना इसका कोई मतलब नहीं जो जिम्मेवारी मिला है अगर वह पूरा नहीं होगा तो जनता में शिकायत जाएगा
— कर्नाटक चुनाव में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को चुनावी शो करने का भाजपा के द्वारा आमंत्रण चिराग को किया नजरअंदाज
— कर्नाटक में पशुपति पारस का चुनावी प्रचार दूसरी तरफ चिराग पासवान को केंद्र से जेड सुरक्षा, NDA में चाचा या भतीजा
— केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर का दौरा करने के लिए पहुंचे थे जहां सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चिराग पासवान के Z सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दीया है
बाइट– पशुपति कुमार पारस , केंद्रीय मंत्री




