केन्द्रीय विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने रखी पावरग्रिड आरा उपकेंद्र के विस्तार की आधारशिला

SHARE:

आरा/आशुतोष पाण्डेय

आरा/ केन्द्रीय विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जामंत्री, भारत सरकार के मंत्री सह भोजपुर के सांसन्द आर के सिंह के द्वारा आज 220/132 के.पी. पावरग्रिड आरा उपकेंद्र के विस्तार की आधारशिला विजेन्द्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री. बिहार, विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, अवधेश नारायण सिंह, सदस्य बिहार विधान परिषद, इन्दु देवी, महापौर, आरा एवं पूनम देवी, उप महापौर, आरा की उपस्थिति में रखी गयी,इस अवसर पर पावरग्रिड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री के. श्रीकांत एवं निर्देशक कार्मिक डॉ. पी. के. सिंह भी मौजूद थे,

इस योजना से आरा के भविष्य के लिए अगले 10 वर्षों तक विद्युत मांग की आपूर्ति की व्यवस्था होगी, बिजली की निर्बाध आपूर्ति से क्षेत्र का औद्योगिक और व्यापारिक विकास होगा और भोजपुर, बक्सर और रोहतास जिलों में बिजली की उपलब्धता में भी सुधार होगा, पावरग्रिड आरा उपकेंद्र के विस्तार से उपकेंद्र की कुल ट्रांसफॉर्मेशन क्षमता 560 एमबीए हो जाएगी,इस पहल से आरा में हो रहे विकास को गति मिलेगी, एवं सुदृढ विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर से क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास

संभव होगा, इससे आरा का राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ाव और मजबूत होगा।

पावरग्रिड द्वारा भोजपुर में निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ग्रामीण विकास के विभिन्न कार्य जैसे छठ घाट, पीसीसी सड़क, सामुदायिक भवन, पुलिया, चारदीवारी, रीटेनिंग वाल एलईडी लाइट, सोलर स्ट्रीट लाइट इत्यादि का निर्माण किया गया है, इसके अतिरिक्त विद्यालय में बेंच डेस्क की व्यवस्था, हाइ मास्ट लाइट एवं शौचालयों का निर्माण इत्यादि भी सीएसआर मद के अंतर्गत किया गया है,विद्युत पारेषण के मुख्य व्यवसाय के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में भी भारत सरकार का महारत्न पीएसयू पावरग्रिड अग्रणी भूमिका निभाते हुए लोगों के जीवन में मुस्कान बिखेर रहा है

Join us on:

Leave a Comment