प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगुसराय :- एनटीपीसी बरौनी के नए परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने पदभार ग्रहण किया है। पूर्व परियोजना प्रमुख रमाकांत पंडा का स्थानांतरण एनटीपीसी फरक्का के लिए हो गया है। नए परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना 1988 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में अपनी बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद वर्ष 1988 में ET के तौर पर NTPC के लिये योग्दान शुरु किया। एनटीपीसी में 3 दशकों से अधिक का अनुभव के रूप में, राजीव खन्ना ने पहले एनटीपीसी की अन्य इकाइयों जैसे दादरी थर्मल, कॉर्पोरेट इंजीन्यरिंग ऑफिस, नोएडा, एनटीपीसी खरगोन, तलचर-कनिहा, रायपुर और वल्लूर जैसे कार्यालयों में विविध दायित्वों का निर्वहन किया है। नये परियोजना प्रमुख ने यह विश्वास व्यक्त किया कि टीम एनटीपीसी बरौनी भविष्य में नयी उपलब्धियों को हासिल करेगी।




