रवि शंकर शर्मा!
मणिपुर में रह रहे बिहारी छात्रों को सकुशल बिहार लाने की व्यवस्था की जा रही है. मणिपुर में अलग अलग जगहों पर अध्ययनरत छात्रों को विशेष विमान से पटना लाया जा रहा है. मुख्यमंत्री छात्रों की सकुशल वापसी को लेकर संवेदनशील हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नई दिल्ली में स्थानिक आयुक्त छात्रों को स्थानीय बसों के माध्यम से छात्रों को एयरपोर्ट तक लाएगी और फिर विशेष विमान से उन्हें पटना लाएगी. छात्रों की सुरक्षा और उनकी सकुशल वापसी को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में कार्य किया जा रहा है.




