रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार
__मोतिहारी में अपराध बेलगाम हो गया है। यहाँ पर अब गोली चलना या फिर लूट रोजमर्रा की बात हो गई है।मोतिहारी में आज सुबह सुबह एक फाइनान्स कंपनी से 15 लाख रुपया से ज्यादा की लूट हो गई है।हथियार बन्द 6 बदमाशो ने आज सुबह सुबह ढाका थाना के पचपकड़ी मेन रोड के असबन्दना फनान्स से 15 लाख से ज्यादा रुपया लूट कर फरार हो गए है। घटना के बाद मौके पर पहुँची ढाका थाना ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दिया है। पुलिस ने फनान्स कंपनी के मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों को अपने साथ थाना पर ले गई है जहाँ उनसे लूट के बाबत पूछताछ चल रही है।
बाइट :— सुरेश कुमार,शाखा प्रबंधक, असबन्दना फाइनेन्स।
बाइट :— ढाका D S P, बोलने से बच रहे है।




