रिपोर्ट- निभाष मोदी!
फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या मामले में लूटे गए 34900 रुपए दो कट्टा दो बाइक सहित पांच अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भागलपुर के नवगछिया स्थित गरैया गांव के पास 14 नंबर सड़क पर शनिवार को लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने पूर्णिया के टीकापट्टी निवासी फाइनेंसकर्मी नकुल कुमार पासवान की हत्या कर दी थी, पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार आरोपी में रंगरा के चापर निवासी अखिलेश कुमार उर्फ अकला मंडल इस्माइलपुर के छोटी परबत्ता निवासी दीपक कुमार सिन्टु कुमार अभिषेक कुमार डुलो कुमार शामिल है, पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के 34900 रुपए दो कट्टा दो खोखा दो मोटरसाइकिल के अलावे कई सामान बरामद किए हैं, यह जानकारी रविवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने परबत्ता थाना में प्रेस वार्ता कर दी वही अपराधियों ने अपना जुर्म भी कबुला है।




