बांका से अश्वनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट :-
रात्रि गश्ती तेज करने का दिया निर्देश, थानाध्यक्षों को कहा अपराधिक गतिविधियों पर लगाए अंकुश।
बांका : विधि व्यवस्था में संधारण एवं अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर लगाम लगाने के लिए बांका के एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने रविवार की देर शाम रजौन प्रखंड मुख्यालय परिसर में सभी थानाध्यक्षों व ओपी अध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस क्राइम मीटिंग में बांका जिला के सभी थाना के थाना अध्यक्षों, ओपी अध्यक्षों के अलावें बांका के एसडीपीओ बिपिन बिहारी, मुख्यालय डीएसपी मंगलेश कुमार, बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह के अलावें बेलहर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार, रजौन इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव, बौंसी इंस्पेक्टर अमरिका प्रसाद, कटोरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार अमरपुर अंचल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार अमरपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार, बांका इंस्पेक्टर शंभू यादव, रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्षों से बारी-बारी से कार्य प्रगति की समीक्षा की। वे कांडों का निपटारा, आरोपियों व वारंटियों की गिरफ्तारी, घटित हत्या, लूट, चोरी, दहेज हत्या, अवैध बालू उत्खनन, ओवरलोडिंग आदि से संबंधित कांडों की भौतिक स्थिति से अवगत हुए। एसपी श्री सत्यप्रकाश ने लक्ष्य से कम कांडों का निपटारा करने वाले पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने अच्छे कार्य करने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने लगातार 2 घंटे तक थाना अध्यक्षों के साथ बैठक कर रात्रि गश्ती तेज करने, अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, बैंक, एटीएम के अलावे सीएसपी आदि जगहों पर विशेष पैनी नजर रखने का सख्त निर्देश जारी किया। एसपी ने कई थानाध्यक्षों को कड़ी फटकार भी लगाई और समय पर लंबित कांडों का निष्पादन करने का सख्त निर्देश जारी किया। इस दौरान बेलहर, बांका के थानाध्यक्षों सहित एसडीपीओ बांका, डीएसपी सहित कई थानाध्यक्षों को उनके अच्छे कार्य को लेकर पुरस्कृत भी किया गया।




