रिपोर्ट – निभाष मोदी!
संदेहास्पद मौत पर परिजनों ने कहा- किसी ने मेरे भाई को काफी बेरहमी से मार डाला
भागलपुर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां पटरी के किनारे एक युवक का शव खून से लथपथ मिला लेकिन परिजनों ने शव को देखकर बताया कि यह रेल से दुर्घटना नहीं हुई है मेरे भाई को किसी ने बेरहमी से मार कर रेल पटरी पर फेंक दिया है ताजा मामला भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगारी गांव के निकट रेल पटरी के पास का है।
मृतक की पहचान अंगारी निवासी स्वर्गीय वकील मंडल के 48 वर्षीय पुत्र नारों मंडल के रूप में हुई है, वह सात भाई थे, नारो मंडल को दो लड़का और एक लड़की भी है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस घटना की शिनाख्त में जुट गई है।
हालांकि परिजन और गांव वाले कई तरह की बातें कर रहे हैं, किसी का कहना है की आपसी झगड़े में इसकी जान गई है तो किसी का कहना है यह मामला प्रेम प्रसंग का है अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस के द्वारा जांच के बाद सच्चाई क्या सामने आती है।
वहीं मृतक नारो मंडल के भाई छबीलाल मंडल ने बताया कि मेरे भाई की रेल से कटने से मौत नहीं हुई है उसे किसी ने मारकर रेल पटरी पर सुला दिया है क्योंकि उनके शरीर पर किसी तरह का निशान नहीं है सिर के दाहिनी ओर चोट है और मेरे भाई के गमछे में फंदा बना हुआ है, हो सकता है अपराधियों द्वारा उसे गला घोट कर मार दिया गया हो, जबकि मेरे भाई से किसी की कोई दुश्मनी नहीं थी , रात्रि में देर होने पर भी जब मेरे भाई घर नहीं आए तो हमलोग अपने भाई को ढूंढने लगे और उनको फोन किया गया तो उनका स्विच ऑफ बता रहा था फिर गांव वालों ने ही शोर मचाया जब जाकर देखा तो मेरा भाई रेलवे पटरी पर खून से लथपथ मरा पड़ा था।




