रिपोर्ट – रुपेश कुमार!
औरंगाबाद। बिहार सरकार द्वारा बिहार पुलिस को संसाधन युक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी भी वाहनों की समस्या देखी जा रही है .इसी तरह का नजारा शुक्रवार की दोपहर दाउदनगर -बारुण रोड स्थित थाना के पास देखने को मिला ,जब दाउदनगर थाना के वाहन को धक्का मार कर स्टार्ट कराया गया .सूत्रों से पता चला कि 2019 मॉडल का एक बोलेरो वाहन लगभग तीन वर्ष पुराना है .यह वाहन थाना क्षेत्र में गश्ती करे वापस लौट रहा था .अचानक थाना के पास पहुंचकर बंद हो गया, जिसे थाना के अंदर पहुंचाने के लिए चौकीदारों को धक्का मारना पड़ा. सूत्रों ने बताया कि इस वाहन का सेल्फ खराब हो गया है ,जिसे बनवाने की जरूरत है.वैसे, दाउदनगर थाना में एक बोलेरो, एक इंडिका व एक जिप्सी वाहन है.इसी से पूरे थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती से लेकर पुलिस से संबंधित अन्य आवश्यक कार्य होते हैं. वाहनों की कमी के कारण इन्हीं तीन वाहनों पर 24 घंटे थाना के कार्य को संचालित किया जाता है. सूत्रों से पता चला कि जिस बोलेरो वाहन का सेल्फ खराब हुआ है, उसका तीनों शिफ्ट में संचालन यानी 24 घंटे संचालन किया जाता है.