आरा/आशुतोष पाण्डेय
हर्ष फायरिंग में भोजपुरी गायक को लगी गोली
आरा/ सरकार लगातार हर्ष फायरिंग पर कार्रवाई के लिए तरह तरह के ठोस कदम उठा रही है, लेकिन लोग हैं कि हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आते जिसका खामियाजा कईयों को जान देकर भुगतना पड़ता है,ताज़ा मामला बक्सर जिले के निमेज गाँव की है, जहां आज भोजपुर जिले के आरा के अनाइठ मोहल्ले से तिलक गया था, जहां एक शक्श अपने सर्विस रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग तिलक समारोह के दौरान कर रहा था, उसी दौरान उसके मौके पर उपस्थित विवेक तिवारी नामक युवक को गोली हांथ में लग गई,गोली लगने की घटना के बाद तिलक समारोह में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया,वहीं घटना के बाद परिजनों ने घायल विवेक तिवारी जो पेशे से भोजपुरी गायक है, को आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।घटना को ले पुलिस छानबीन में जुट गई है।फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इन्कार किया है।
बाईट/-विवेक तिवारी(घायल युवक)




